इटावा:- इटावा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बकरी विवाद के चलते 20 वर्षीय युवक सनी की निर्मम हत्या कर दी गई. आरोप है कि पड़ोसी छोटे कठेरिया ने सनी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. पांच दिन तक चले इलाज के बाद सनी ने सैफई के आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में दम तोड़ दिया.
क्या है पूरा मामला?
घटना की जड़ में दो महीने पुराना बकरी विवाद है. 9 जनवरी को सनी की बकरियां छोटे कठेरिया के दरवाजे पर चली गई थीं. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. उस समय पुलिस ने छोटे कठेरिया, उसके भाई और मां के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
घटना का विवरण
सोमवार रात करीब दो बजे सनी अपने शौचालय में था. इसी दौरान आरोपी छोटे कठेरिया ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. सनी गंभीर रूप से झुलस गया और उसे तुरंत 50 शैया अस्पताल ले जाया गया. वहां से उसे सैफई के आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय रेफर कर दिया गया.
परिवार का आरोप
मृतक के भाई ब्रजेश ने छोटे कठेरिया और उसकी पत्नी रूबी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि छोटे कठेरिया ने रंजिश के चलते सनी की हत्या की है.
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने बुधवार को छोटे कठेरिया को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं