अमेठी : भाजपा ने युवा चेहरे पर दांव लगाया है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के करीबी सुधांशु शुक्ला बीजेपी के नए जिलाध्यक्ष बनाये गए है.भाजपा कार्यालय में चुनाव प्रभारी की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में नए जिलाध्यक्ष की घोषणा हुई.
नए जिलाध्यक्ष की घोषणा होते हुए सुधांशु के समर्थक उत्त्साहित हो गए और जमकर जय श्री राम के नारे लगाए.
दरअसल आज पूरे प्रदेश में भाजपा के नए जिलाध्यक्षों की घोषणा हुई।गौरीगंज के भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला को अमेठी का नया जिलाध्यक्ष बनाया गया.सुधांशु शुक्ला पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद स्मृति ईरानी के करीबी है.
भाजपा नेता रहे मौजूद
चुनाव प्रक्रिया में जिला चुनाव अधिकारी अवधेश पाण्डेय की उपस्थिति रही. इस अवसर पर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष रामप्रसाद मिश्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष दयाशंकर यादव, उमाशंकर पांडेय, दुर्गेश त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह, केशव सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, राकेश विक्रम सिंह, उमेश सिंह, देव प्रकाश पांडेय, महेंद्र मिश्रा, राजेश सिंह, अंशू तिवारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
जिला चुनाव अधिकारी अवधेश पाण्डेय बादल ने इस प्रक्रिया को आगामी पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए नेतृत्व तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया.
जिलाध्यक्ष ने कहा
भाजपा के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करेंगे.उनके नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आगामी चुनावों में संगठन को शीर्ष पर ले जाने का संकल्प लिया.