मऊगंज : जिले के रहने वाले राहिल उर्फ सनी द्विवेदी की मौत के बाद पूरे गांव में मातम और तनाव का माहौल बना हुआ है. अंतिम संस्कार के दौरान आईजी साकेत पांडे, कमिश्नर बी एस जामोद, डीएम और एसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा जा रहा है। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के बावजूद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक के परिजनों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद अधिकारियों ने दोषियों को कड़ी सजा देने का आश्वासन दिया है.
आईजी बोले— “कड़ी कार्रवाई होगी, अपराधी कभी भूल नहीं पाएंगे”
आईजी साकेत पांडे ने कहा कि इस मामले में सत्य और निष्पक्ष जांच होगी. उन्होंने आश्वस्त किया कि दोषियों को ऐसी सजा मिलेगी, जिसे वे जीवनभर भूल नहीं पाएंगे.
सूत्रों के अनुसार, पुलिस प्रशासन पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रहा है और जल्द ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो सकती है. फिलहाल, स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.
गांव में भय और आक्रोश का माहौल
राहिल उर्फ सनी द्विवेदी की मौत के बाद से ग्रामीण डरे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर आक्रोश भी देखने को मिल रहा है. कई सामाजिक संगठनों ने भी इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया दी है और न्याय की मांग की है.
फिलहाल, पुलिस हर पहलू की जांच में जुटी है और दोषियों को पकड़ने के लिए छापेमारी भी की जा रही है. प्रशासन के आश्वासन के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार करने पर सहमति जताई, लेकिन गांव का माहौल अभी भी संवेदनशील बना हुआ है.