Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में इब्राहिमपुर के रामघाट का कायाकल्प शुरू, 51 लाख से जीर्णोद्धार

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के करौंदी कला स्थित इब्राहिमपुर घाट का कायाकल्प अब शुरू हो गया है, सदियों से उपेक्षित इस घाट पर अब नई सुविधाएं विकसित की जाएंगी. प्रसिद्ध व्यवसायी और समाजसेवी विवेक तिवारी ने घाट के जीर्णोद्धार का जिम्मा लिया है.

Advertisement

उन्होंने 51 लाख रुपए की लागत से घाट के विकास का वचन दिया है. इस संबंध में राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र सिंह ‘वत्स’, सत्या माइक्रो कैपिटल के सीएमडी विवेक तिवारी और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश मिश्र की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन किया गया.

वर्तमान में घाट की स्थिति बेहद खराब है। ग्राम पंचायत निधि से बने शवदाह गृह, प्रतीक्षालय और शौचालय जर्जर हालत में हैं. बारिश में छतें टपकती हैं, पिलर लटके हुए हैं, प्रतीक्षालय की हालत भी खस्ता है, विकास योजना के तहत यहां कई नई सुविधाएं जोड़ी जाएंगी. इनमें रैम्प, सड़क, दस शेड वाला नया दाह संस्कार स्थल और प्रतीक्षालय शामिल हैं. घाट तक पहुंचने के लिए सीढ़ियां बनाई जाएंगी, सुरक्षा के लिए पुलिस बूथ, बैरियर और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

भूमि-पूजन कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रमाजीत वर्मा, ग्राम प्रधान कमलेश निषाद समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश मिश्र के सहयोग से इस परियोजना को पूरा किया जाएगा.

Advertisements