मिर्ज़ापुर : मिर्ज़ापुर की कोतवाली शहर पुलिस ने महिला पर किए गए जानलेवा हमला, हत्या के प्रयास के मामले में कार्रवाई करते हुए 02 आरोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के परमानपुर टेढ़वा मोहल्ले में बीते माह 19 फरवरी 2025 को आरती सोनकर पुत्री अमृतलाल सोनकर ने अपनी माता सुनीता देवी को गाली देने तथा मना करने पर ईंट से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर देने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी.
जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. मामले की गंभीरता को देखते पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी.
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर को निर्देश दिए गए.
एसपी के निर्देश के क्रम में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए 16 मार्च 2025 को उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह व फूलबदन यादव मय पुलिस टीम द्वारा संजय सोनकर व विनोद सोनकर पुत्रगण छ्न्नूलाल सोनकर निवासी परमानपुर टेढ़वा को धारा 115 (2), 352, 351(2), 125, 109 बीएनएस में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.