मिर्ज़ापुर: नाबालिग के साथ दुष्कर्म फिर वीडियों बनाकर किया वायरल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

 

Advertisement

Uttar Pradesh: मिर्ज़ापुर जिले में तेज़ तर्रार पुलिस मुखिया की तैनाती होने के बाद भी महिलाओं बालिकाओं के प्रति अपराध कम नहीं हो रहें और ना भी दबंगों मनचलों में पुलिस का खौंफ देखने को मिल रहा है. ताजा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र का है जहां एक नाबालिग के संग दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद दुष्कर्मी ने वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 06 मार्च 2025 को एक व्यक्ति द्वारा नामजद व्यक्ति के विरूद्ध नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने तथा वीडियो बनाकर वायरल करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी.
घटना के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ था.

मामले में देहात कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर
बीएनएस, ¾ पाक्सो एक्ट व 67 बी आईटी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की थी. इस मामले को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात को आरोपी की अविलंब गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए थे. जिस पर पुलिस ने दंडनात्मक कार्यवाही करते हुए 16 मार्च 2025 को निरीक्षक संदीप कुमार राय मय पुलिस टीम द्वारा
आरोपी विकास कुमार पुत्र रामकृपाल निवासी माधोपुर थाना पड़री को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

Advertisements