सहारनपुर : लंबे इंतजार के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संगठन पर्व में आज महानगर अध्यक्ष के नाम से पर्दा उठा दिया है। दोपहर 2 बजे भाजपा कार्यालय पर चुनाव पर्यवेक्षक प्रभाशंकर पांडेय की मौजूदगी में इसकी औपचारिक घोषणा हुई.
भाजपा में दो बार के महामंत्री रहे शीतल विश्नोई पर पार्टी ने विश्वास दिखाया है।हालांकि, जिलाध्यक्ष पद को फिलहाल शीर्ष नेतृत्व ने होल्ड पर रखा है।पार्टी का थिंक टैंक इस बार अनुसूचित वर्ग के किसी नेता को जिम्मेदारी सौंपने के पक्ष में है. इसका सीधा संबंध बसपा की बढ़ती सक्रियता और आजाद समाज पार्टी की दलित मतदाताओं में मजबूत पकड़ से जोड़ा जा रहा है.
महानगर अध्यक्ष पद के लिए 38 दावेदारों में से एक नाम को शीर्ष नेतृत्व ने हरी झंडी दे दी है. तय प्रक्रिया के तहत नाम चुनाव पर्यवेक्षक को वॉट्सऐप पर भेजा गया। जिसके बाद औपचारिक घोषणा की गई.लेकिन जिलाध्यक्ष पद को लेकर अभी भी असमंजस बना हुआ है.
इस पद के लिए 77 दावेदारों ने आवेदन किया था, लेकिन शीर्ष नेतृत्व अभी किसी एक नाम पर सहमति नहीं बना पाया है.भाजपा के जिलाध्यक्ष पद को लेकर चल रही देरी के पीछे बड़ा राजनीतिक समीकरण बताया जा रहा है. पार्टी नेतृत्व सहारनपुर में दलित वोटबैंक को साधने की रणनीति पर काम कर रहा है.