CUET PG 2025: 21-25 मार्च की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड..

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) ने 21 मार्च से 25 मार्च तक होने वाली सीयूईटी पीजी (CUET PG) परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार इन तारीखों पर होने वाली परीक्षाओं में शामिल होंगे, वो अपना एडमिट कार्ड सीयूईटी पीजी की ऑफिशियल वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी और साथ ही कैप्चा कोड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल का भी उपयोग करना होगा.

Advertisement

परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को ये सलाह दी जाती है कि वो एडमिट कार्ड में सभी डिटेल्स जैसे रोल नंबर, नाम, प्रश्न पत्र कोड, जन्म तिथि, जेंडर, परीक्षा केंद्र का नाम, सिटी और कैटेगरी आदि को ध्यान से चेक कर लें, ताकि परीक्षा के समय कोई दिक्कत ना हो. सीयूईटी पीजी परीक्षाएं 1 अप्रैल को खत्म होंगी.

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

  • सबसे पहले सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG पर जाएं.
  • फिर सीयूईटी पीजी 2025 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद अपनी डिटेल्स जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
  • अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • भविष्य में उपयोग के लिए एडमिट कार्ड को सेव कर लें और उसे डाउनलोड करें.

एनटीए ने जो आधिकारिक नोटिस जारी किया है, उसमें बताया है कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजा जाएगा बल्कि उन्हें आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड ही करना होगा. साथ ही ये भी कहा गया है कि उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर जाते समय एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाएं, जिसमें सारी डिटेल्स स्पष्ट दिख रही हों. अगर उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई कठिनाई आती है, तो वो एनटीए हेल्प डेस्क से 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या एनटीए को [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं.

पिछले साल सीयूईटी पीजी परीक्षा की अवधि 105 मिनट थी, लेकिन इस बार उम्मीदवारों को 75 बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर देने के लिए केवल 90 मिनट का समय मिलेगा. सीयूईटी पीजी में कुल 157 विषय पढ़ाए जा रहे हैं. इसमें कुल 190 विश्वविद्यालयों (केंद्रीय/राज्य/निजी और अन्य) ने भाग लिया है.

Advertisements