Bengal Political Violence: बंगाल में होने वाली राजनीतिक हिंसा की होगी जांच, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गठित की कमेटी

पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई राजनीतिक हिंसा की घटनाओं का जायजा लेने के लिए बीजेपी की सेंट्रल टीम पश्चिम बंगाल का दौरा करेगी. इसके लिए 4 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. चार सांसदों की टीम स्थिति का जायजा लेकर अपनी रिपोर्ट जेपी नड्डा को सौंपेगी. इस टीम का संयोजक सांसद विप्लब देब को बनाया गया है. विप्लब के अलावा इस 4 सदस्यीय टीम में रविशंकर प्रसाद, बृजलाल और कविता पाटीदार शामिल हैं.

पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई राजनीतिक हिंसा की घटनाओं का जायजा लेने के लिए बीजेपी की सेंट्रल टीम पश्चिम बंगाल का दौरा करेगी. इसके लिए 4 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. चार सांसदों की टीम स्थिति का जायजा लेकर अपनी रिपोर्ट जेपी नड्डा को सौंपेगी. इस टीम का संयोजक सांसद विप्लब देब को बनाया गया है. विप्लब के अलावा इस 4 सदस्यीय टीम में रविशंकर प्रसाद, बृजलाल और कविता पाटीदार शामिल हैं.

प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री मूकदर्शक बनी हुई हैं जबकी उनकी पार्टी के अपराधी बेखौफ होकर विपक्षी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं पर हमला कर रहे हैं और उन्हें डरा धमका रहे हैं. कोलकाता हाई कोर्ट ने भी इसे गंभीरता से लेते CAPF की तैनाती 21 जून तक बढ़ा दी है और मामले को आगे की समीक्षा के लिए 18 जून को लिस्ट किया है

पश्चिम बंगाल में हो रही राजनीतिक हिंसा की घटनाओं का जायजा लेने के लिए एक समिति का गठन किया गया है, जो जल्द ही पश्चिम बंगाल का दौरा करेगा और स्थिति का जायजा लेकर पूरी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपेगी.

Advertisements
Advertisement