Left Banner
Right Banner

सहरी खाकर लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत

बरेली : शहर में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सीबीगंज क्षेत्र के परसा खेड़ा रोड नंबर 3 का है जहां देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 18 वर्ष युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहरा मचा हुआ है.

 

जानकारी के अनुसार सर्वोदय नगर निवासी मोहम्मद अजीम और उसका दोस्त साहिल शनिवार रात होटल में शहरी खाने के लिए गए थे रात करीब तीन बजे वो बाइक से घर लौट रहे थे तभी परसा खेड़ा रोड नंबर 3 के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी अजीम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शाहिल गम्भीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.

 

अजीम परिवार में सबसे बड़ा बेटा था उसके दो भाई और दो बहने हैं. मां बेटे की मौत सुनकर बेसुध हो गई . मृतक झुमका चौराहे के पास एक निजी अस्पताल में काम करता था और शनिवार रात होटल में शहरी खाकर लौट रहा था जब यह हादसा हुआ.

 

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.थाना सीबीगंज पुलिस का कहना है कि हादसे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज कैमरे चेक किए जा रहे हैं ताकि अज्ञात वाहन की पहचान की जा सके.

Advertisements
Advertisement