बरेली : घरेलू कलह के चलते महिला ने लगाई फांसी मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप ,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.
थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव मिलक मोहम्मदपुर डकिया में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जान शुरू कर दी है.
थाना फरीदपुर के गांव सैदापुर निवासी जगमोहन ने बताया 2018 में उसने अपनी 20 वर्षीय बेटी रेनू का विवाह मिल्क मोहम्मदपुर डकिया निवासी शिशुपाल से किया था.आरोप है कि शादी के बाद ससुराल पक्ष द्वारा दहेज को लेकर रेनू को प्रताड़ित करते थे. शनिवार देर रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद रेनू ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली घटना की जानकारी जब मायके पक्ष को मिली तो वह लोगों मौके पर पहुंचे और ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया.
मृतका के पिता जगमोहन का आरोप है कि ससुराल पक्ष लगातार उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करता रहता था जिसके चलते उसने यह कदम उठाया घटना के बाद से पति शिशुपाल फरार बताया जा रहा है पुलिस ने आरोपो के आधार पर जांच शुरू कर दी है.