‘भारत के बिना AI अधूरा’ ये लाइन पीएम मोदी ने Lex Fridman के पॉडकास्ट में कही है. जब पीएम मोदी से Lex Fridman ने सवाल किया कि भारत AI के क्षेत्र में अमेरिका से पीछे है, सबसे अच्छा बनने के लिए क्या करना होगा? इसका जवाब पीएम मोदी ने काफी बढ़िया अंदाज में दिया है. पीएम का एआई पर जवाब और फ्रांस में हुए एआई सम्मेलन का भी जिक्र किया गया है.
भारत के बिना AI अधूरा
पीएम मोदी के फ्रांस में हुए एआई सम्मेलन के मुताबिक, भारत में इंजीनियर की बड़ी संख्या मौजूद है. जो कि दुनियाभर में प्रतिभाशाली इंजीनियरों की सबसे बड़ी संख्या में से एक है. हालांकि मौजूदा समय में भारत अमेरिका से काफी पीछे है. पीएम मोदी ने बताया कि भारत में इतने एआई इंजीनियर हैं कि एक फुटबॉल का मैदान भर जाए. यहां रियल टैलेंट की कमी नहीं है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रियल इंटेलिजेंस के बिना अधूरी है. रियल इंटेलिजेंस भारत के यूथ में है. ये भारत की अपनी एक बहुत बड़ी ताकत है.
एआई डेवलपमेंट एक कोलेबरेशन
पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में एआई डेवलपमेंट पर कहा कि एआई एक डेवलपमेंट एक कोलेबरेशन है. जो यहां पर कोई एक दूसरे को अपने एक्सपीरियंस और लर्निंग से सपोर्ट कर सकता है. भारत एआई एप्लीकेशन को डेवलप कर रहा है. जीपीयू एक्सेस को हर सेक्शन तक पहुंचाने के लिए भारत के पास एक यूनिक मार्केट प्लेस बेस्ड मॉडल है.
कौन हैं लेक्स फ्रिडमैन?
लेक्स फ्रिडमैन एक अमेरिकी कंप्यूटर साइंटिस्ट और MIT (मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) से जुड़े एआई रिसर्चर हैं. लेक्स फ्रिडमैन अपने पॉडकास्ट के लिए काफी पॉपुलर हैं. उन्होंने अब तक कई बड़े दिग्गजों का इंटरव्यू लिया है. इसमें एलन मस्क, मार्क जुकरबर्ग, नोम चोम्स्की, सैम ऑल्टमैन और डोनाल्ड ट्रम्प आदि शामिल हैं.