कोरबा में बालको के एक इंजीनियर के घर चोरी की वारदात सामने आई है। एसईसीएल हॉस्पिटल कॉलोनी में रहने वाले इंजीनियर अनुराग गाड़िया का परिवार बेटी का एडमिशन कराने बाहर गया हुआ है। उनकी पत्नी अंशु मालनी गाड़िया सीसीएल हॉस्पिटल में नर्स हैं।
घटना का पता तब चला जब रविवार सुबह घर की सफाई करने आई नौकरानी रजनी बाई ने मुख्य गेट का ताला टूटा देखा। उसने तुरंत मकान मालिक और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद मानिकपुर चौकी पुलिस को खबर दी गई
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सीसीटीवी फुटेज भी किया गायब
चौकी प्रभारी नवीन पटेल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बेडरूम में अलमारी टूटी मिली और पूरा कमरा बिखरा हुआ था। पुलिस ने डॉग स्क्वाड की मदद से जांच शुरू की। चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया और डीवीआर भी साथ ले गए, ताकि उनकी पहचान न हो सके।
कितने की चोरी, मकान मालिक के लौटने पर होगा खुलासा नौकरानी के मुताबिक, उसे अंदाजा नहीं कि कितने की चोरी हुई है। वहीं, रिश्तेदारों ने फोन पर बातचीत के आधार पर लगभग 2 लाख रुपए की चोरी की आशंका जताई है।
मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि मकान मालिक के लौटने के बाद ही वास्तविक नुकसान का आंकलन हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।