कार्यक्रम के दौरान मस्जिद से भी फेंके गए पत्थर, गिरिराज सिंह ने पुलिस कमिश्नर को लगाया फोन – ‘बिहार किस मुंह से जाऊंगा?’

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने बयानों के कारण हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं, कभी वे पुलिस तो कभी विपख पर हमला बोलते रहते हैं. इस बार भी उन्होंने पुलिस को आड़े हाथों लिया और कार्रवाई पर सवाल खड़े किए. उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब पुलिस ने होली के दिन दो समुदायों के बीच हुए झगड़े में एकतरफा कार्रवाई की है. इसके साथ ही उन्होंने दूसरे पक्ष पर मामला दर्ज न करने को लेकर नाराजगी जाहिर की है.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लुधियाना में एक कार्यक्रम के दौरान लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल को फोन लगाकर होली के दिन जुमे की नमाज के दौरान दो समुदायों के बीच हुए झगड़े और पत्थरबाजी के मामले में एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आपने सिर्फ एक पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मस्जिद के अंदर से भी पत्थर फेंके गए थे. उन लोगों पर मामला क्यों दर्ज नहीं किया गया.

केंद्रीय मंत्री ने पुलिस कमिश्नर से कहा कि मैं बिहार किस मुंह से जाऊंगा? अगर आपने दूसरे पक्ष के भी खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो मैं आपके दरवाजे के सामने धरना लगाऊंगा. क्योंकि मेरे पास और कोई विकल्प नहीं है. इस दौरान वहां मौजूद लोग गिरिराज सिंह जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे थे.

क्या था होली के दिन का पूरा मामला?

होली के दिन पंजाब के लुधियाना में मस्जिद को निशाना बनाया गया था. यहां के फोकल प्वाइंट के पास मस्जिद पर कुछ शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया. नमाजियों पर ईंट-पत्थर मारे गए. ये हमले दो बार किए गए थे. पत्थर लगने से मस्जिद के बाहर सुरक्षा में खड़े पुलिसकर्मियों को भी चोट आईं. पथराव किये जाने के कारण मस्जिद के शीशे टूट गए और कई लोग जख्मी भी हुए. पुलिस ने इस पर मामला भी दर्ज किया है. इसी मामले पर पर गिरिराज सिंंह ने अपनी नाराजगी जाहिर की है.

Advertisements