Breaking: छत्तीसगढ़ आईटीबीपी कैंप में आरक्षक ने ASI को मारी गोली, मौत

रायपुर: मुड़पार के आइटीबीपी कैंप में सुबह लगभग 8:30 बजे एक आरक्षक ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को गोली मार दी. जिससे मौके पर ही असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई.

गोली चलाने वाले आईटीबीपी के आरक्षक का नाम सरोज कुमार है. मृतक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर का नाम देवेंद्र दहिया है. जिसकी उम्र लगभग 54 साल बताई जा रही है.

खरोरा थाना प्रभारी दीपक पासवान ने घटना की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि आईटीबीपी कैंप में सुबह आरक्षक ने इंसाफ राइफल से एएसआई पर गोली चलाई. जिससे मौके पर ही असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर देवेंद्र दहिया की मौत हो गई है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. जांच की जा रही है.

आईटीबीपी कैंप में गोली चलने के बाद कैंप में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन अब तक यह बात पता नहीं चल पाया है कि आरक्षक ने गोली क्यों और किस परिस्थिति में चलाई है. इस बात का पता अब तक नहीं लग पाया है.

Advertisements
Advertisement