हरदोई के हरपालपुर में 25 घंटे में 2 मर्डर : थाने से 500 मीटर की दूरी पर बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, सीयूजी नंबर ड्राइवर के पास, कहा- साहब व्यस्त हैं

हरदोई : जिले के हरपालपुर में रविवार रात को थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर पुरानी रंजिश में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, कस्बे में 25 घंटे में यह दूसरा मर्डर है. क्षेत्र में मानों कानून का राज खत्म हो गया है, हत्या की दोनों वारदात के कारण क्षेत्रीय लोग सहमें में हुए हैं.

Advertisement

हरपालपुर कस्बा निवासी 65 वर्षीय नत्थू लाल नमकीन बेचकर जीवन यापन करते थे, रविवार रात करीब 9 बजे पड़ोस के ही करीब आधा दर्जन आरोपियों ने उनको घर में घुसकर लाठी डंडों से जमकर मारा पीटा, जिससे नत्थू लाल अचेत हो गए. शोर शराबा सुनकर पारिवारिक लोग मौके पर पहुंचे और नत्थूलाल को स्थानीय सीएचसी ले गए, जहां से नत्थूलाल को हरदोई ले जाने लगे, लेकिन नत्थूलाल के रास्ते में ही दम तोड दिया. परिजन शव लेकर बापस हरपालपुर आए और स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा की कार्रवाई करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

 

ज्ञात हो कि शनिवार रात करीब 8 हरपालपुर निवासी उमाशंकर अपने चचेरे भाई सरोज के साथ कस्बे में होली मिलने जा रहा था, तभी पड़ोस के ही आधा दर्जन से अधिक आरोपी सरोज को खींच कर छत पर ले गए और नीचे फेंक दिया, बचाने दौड़े उमाशंकर पर ईंट पत्थरों की बौछार कर दी एवं जमकर मारा पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की और तीन महिलाओं सहित 7 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया.

 

उमाशंकर की हत्या के 25 घंटे में ही थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर बुजुर्ग की हत्या कर दी गई, इससे प्रतीत होता है कि हरपालपुर पुलिस अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल रही. उमाशंकर के साथ जिस स्थान पर घटना घटी उस स्थान की दूरी भी हरपालपुर थाने ले लगभग 500 मीटर ही है.

अर्थात दोनों ही वारदात थाने से 500 मीटर की दूरी पर हुईं, पर पुलिस को इसकी रत्ती भर भनक तक नहीं लगी. वहीं घटना को लेकर जानकारी के लिए सोमवार 11:30 बजे प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल से बात करने के लिए सीयूजी नंबर पर काल की तो उनके ड्राइवर ने काल रिसीव किया और कहा कि साहब व्यस्त हैं.

Advertisements