मिर्जापुर के पत्रकारों का महाराष्ट्र में हुआ सम्मान, साथियों ने जताया हर्ष

 

 

मिर्जापुर : जनपद के दो पत्रकार तपेश विश्वकर्मा और टी.सी. विश्वकर्मा को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए महाराष्ट्र में में आयोजित दैनिक मुंबई अमरदीप अखबार के 16 वें स्थापना दिवस के अवसर पर महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया.

बता दे कि टी सी विश्वकर्मा पिछले 30 वर्षों से जनपद मिर्जापुर से पत्रकारिता करते चले आ रहे है, उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि उन्होंने कई पत्र-पत्रिकाओं के लिए भी स्टोरी लिखी है और वर्तमान समय में वे श्रीयम साहित्य पब्लिकेशन हाउस के डायरेक्टर व उत्तर प्रदेश से मुंबई अमरदीप के यूपी ब्यूरो के रूप में कार्य कर रहे है.

वही तपेश विश्वकर्मा लगभग 3 वर्षों से पत्रकारिता कर रहे और उन्होंने पत्रकारिता क्षेत्र में अपने काम की शुरुआत अपने यूट्यूब चैनल (khulasach TV) से की थी उनके कार्यों को देखते हुए उन्हें रविवार को महाराष्ट्र के गोरेगांव के एक होटल में महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया.

इस दौरान कार्यक्रम में मुम्बई अमरदीप के संपादक उपेंद्र पंडित, अभिजीत राने सहित कई अभिनेता व अभिनेत्री भी मौजूद रहे हैं. बताते चलें कि तपेश विश्वकर्मा टीसी विश्वकर्मा के सुपुत्र हैं. दोनों पिता-पुत्र को बधाई देने के साथ साथियों ने हर्ष व्यक्त किया है.

Advertisements
Advertisement