Left Banner
Right Banner

चंदौली: डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ हेड कांस्टेबल की बाइक चोरी, सीसीटीवी में दो युवक हुए कैद

चंदौली : डीडीयू जंक्शन पर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले आरपीएफ पोस्ट पर तैनात हेड कांस्टेबल कोमल सिंह की बाइक चोरी हो गई. यह घटना जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया स्थित पार्सल कार्यालय के सामने बने बाइक स्टैंड की है. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें दो युवक बाइक ले जाते हुए स्पष्ट दिख रहे हैं.

घटना 12 मार्च की है, जब कांस्टेबल कोमल सिंह अपनी बाइक (नंबर RJ 34 SM 75012) को पार्किंग में खड़ा कर ड्यूटी पर चले गए थे. सायं 4 बजे से रात 12 बजे तक की ड्यूटी के दौरान जब वह चाय पीने के लिए बाहर आए, तो उनकी बाइक गायब मिली। उन्होंने तत्काल अपनी बाइक की तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

 

कांस्टेबल ने इसकी सूचना अपने अधिकारी अजय कुमार राय, डायल 112 पुलिस, और जीआरपी को दी. सीसीटीवी फुटेज में शाम 5:02 बजे दो युवक उनकी बाइक लेकर जाते नजर आए. कांस्टेबल ने इस घटना की लिखित शिकायत जीआरपी को दी, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्होंने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई.

 

जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. इस घटना ने डीडीयू जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जहां आरपीएफ के जवानों की बाइक तक सुरक्षित नहीं है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है.

Advertisements
Advertisement