डिंडोरी : जादू टोने के शक में बुजुर्ग पर किया हमला, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, कार्रवाई में जुटी पुलिस

डिंडोरी : होली त्यौहार के मद्देनजर आदिवासी जिला डिंडोरी से एक दर्दनाक घटना सामने आई हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के करंजिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खारीडीह के देवारिन टोला निवासी रामा यादव उम्र 70 साल की रविवार की रात दो लोगों ने लात-घूसे से पीट पीट कर अधमरा कर दिया. जिसके चलते बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया.

Advertisement

करंजिया थाना प्रभारी नरेंद्र पाल के बताएं अनुसार रामा यादव पर गांव के कुछ लोग जादू टोना करने का शक करते थे इसी शक के चलते गांव के ही दो लोगों ने रामा यादव के घर जाकर रविवार की रात्रि लात घुसे से हमला कर उसे अधमरा कर दिया जिसके चलते रामा यादव ने दम तोड़ दिया.

घटना की सूचना पर गोपालपुर चौकी पुलिस और करंजिया पुलिस मौके पर गांव पहुंची, मर्ग कायम कर दो लोगों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गईं हैं. वही घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है तो मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

Advertisements