दुर्ग हटरी बाजार में आगजनी कांड से हड़कंप, स्टील सिटी के दुकानदारों में गुस्सा, पुलिस की जांच जारी

दुर्ग: दुर्ग के होली के बाद आगजनी की घटना से लोग सकते में हैं. गांधी चौक के हटरी बाजार में शनिवार देर रात को आगजनी की घटना हुई. इस वारदात से दुकानदारों में गुस्सा है. आग में जूते चप्पल और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान जलकर राख हो गई. कुल पांच दुकानें आग में जलकर राख हो गई. जिसमें चार दुकानें जूते चप्पल और एक दुकान इलेक्ट्रॉनिक्स की थी. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज से आगजनी का खुलासा: आगजनी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक युवक पहले दुकान में आग लगाता है. उसके बाद दुकान के सामने खड़ी एक दोपहिया वाहन में आगजनी करता है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है और संदिग्ध की पहचान करने में जुट गई है. इस जांच में एक थ्योरी यह भी सामने आई है कि यहां पहले एक दुकान में आग लगी थी, जिसे पुलिस ने बुझा दिया था. उसके बाद इसी दुकान में दोबारा आगजनी की गई.

दुर्ग के बाजार में आग से हड़कंप हटरी बाजार में आगजनी की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि एक व्यक्ति जानबूझकर आग लगा रहा है, जिससे यह संदेह पुख्ता हो जाता है कि यह एक साजिश हो सकती है.पुलिस की टीम संदिग्ध व्यक्ति की पहचान करने में लगी हुई है. जल्द ही इस केस में बड़ा खुलासा होगा-सुखनंदन राठौर, एडिशनल एसपी, दुर्ग

काफी मशक्कत से बुझाई गई आग: हटरी बाजार में लगी आग को काफी मशक्कत के बाद बुझाया गया. घटना के बाद बाजार में पुलिस की टीम को तैनात कर दिया गया है. आगजनी कांड से दुर्ग के व्यापारियों में गुस्सा है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोग चिंतित हैं.

Advertisements