सहारनपुर : थाना जनकपुरी क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में भांग के ठेके पर काम करने वाले हरदोई निवासी सेल्समैन सुमित की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.थाना जनकपुरी क्षेत्र की चौकी ट्रांसपोर्ट नगर से कुछ दूरी पर भांग का ठेका है, जिस पर सुमित सेल्समैन था.
देर रात करीब साढ़े दस बजे सुमित ठेके पर अकेला था. वह ठेके को बंद करके जा रहा था। तभी अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे. बदमाशों ने सुमित को लूटने का प्रयास किया, लेकिन उसने विरोध किया. इसके बाद बदमाशों ने सुमित पर चाकू से हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग गए घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई. पुलिस ने हत्या और लूट दोनों ही बिंदु पर जांच कर रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, लेकिन उनमें भी बदमाशों का कोई पता नहीं चल सका है.