Lakhimpur Kheri: होली पर रंग पड़ने से नाराज मौलवी ने किशोरी को पीटा, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी : धौरहरा कोतवाली के एक गांव में शनिवार को होली पर रंग पड़ जाने से नाराज मौलवी ने एक किशोरी की पिटाई कर दी थी. इसके बाद ग्रामीणों ने मौलवी को खदेड़ा तो वह गांव में एक रिश्तेदार के घर घुस गया. आक्रोशित ग्रामीण उसका घर घेरकर मौलवी को निकालने की मांग करने लगे. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी मौलवी और उसके साथियों को गिरफ्तार कर चालान भेज दिया है.

धौरहरा कोतवाली के गांव मंगरौली निवासी सीमा पुत्री कमलेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके घर के सामने शनिवार को कुछ बच्चे रंग खेल रहे थे. इसी दौरान सीतापुर के गांव सुल्तानापुर निवासी मौलवी कुर्बान वहां से निकल रहा था. कुछ रंग मौलवी पर पड़ गया. इससे नाराज मौलवी ने बच्चों सहित सीमा देवी के बाल पकड़ पिटाई कर दी थी.

 

मारपीट के बाद रिश्तेदारी में छिपा था मौलवी 

बच्चों ने जब अपने घरवालों से शिकायत की तो आक्रोशित ग्रामीणों ने मौलवी को खदेड़ दिया। मौलवी भागकर अपने रिश्तेदार मोहय्यदीन के घर में घुस गया था. ग्रामीण मोहय्यदीन का घर घेरकर मौलवी को उनके हवाले करने की मांग करने लगे. सूचना पर पुलिस पहुंच गई और मौलवी कुर्बान, मोहय्यदीन और विलाल को कोतवाली लाई. प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्र ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर आरोपी की तलाश की जा रही थी. आज गिरफ्तार कर चालान भेजा गया है.

Advertisements
Advertisement