सरगुजा : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का लखनपुर में हुआ आगमन, पार्टी के लोगों ने किया स्वागत

सरगुजा : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार की शाम लखनपुर में आगमन हुआ जहां वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश जायसवाल एवं युवा कांग्रेस के अंबिकापुर विधानसभा अध्यक्ष आमिर सोहैल के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों के द्वारा आतिशबाजी एवं ढोल नगाड़ा के साथ सैकड़ों की संख्या में गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस अवसर पर कांग्रेस के सभी पाँचों वार्ड के पार्षद, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे.

Advertisement

 

भूपेश बघेल इसके बाद अंबिकापुर के लिए रवाना हो गये. वे रायपुर से कुनकुरी नगर पंचायत में कांग्रेस के नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का लखनपुर में कांग्रेस जनों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया.

वही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ताओं और नवनिर्वाचित पार्षदों से भेंट मुलाकात करते हुए जीत को लेकर नवनिर्वाचित पार्षदों को बधाई दी. साथ ही कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने युद्ध स्तर से कार्यकर्ताओं को कार्य करने हेतु कहा गया. हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया है.

Advertisements