Left Banner
Right Banner

इटवा : डकैती और छिनैती का मास्टरमाइंड गिरफ़्तार, फरार साथी की तलाश तेज

जसवंतनगर/इटावा  :  पुलिस ने चोरी और छिनैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर अपराधी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में एक सर्राफ को भी गिरफ्तार किया है, जिस पर चोरी का माल खरीदने का आरोप है.

पुलिस के अनुसार, एसओजी/सर्विलांस टीम और सैफई थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान नगला चैन सुख के पास से मुठभेड़ के दौरान अपराधी को गिरफ्तार किया. इस दौरान एक व्यक्ति फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है.

गिरफ्तार अपराधी की पहचान डिंपल यादव (पुत्र धर्मेंद्र कुमार, निवासी ग्राम शाहजहांपुर, थाना जसवंतनगर) के रूप में हुई है. पुलिस ने डिंपल यादव के कब्जे से एक तमंचा, दो खोखे कारतूस, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, एक मोबाइल, एक बिना नंबर प्लेट की काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल, छिनैती से मिले 19,700 रुपये और सोने के दो कुंडल बरामद किए हैं.

पुलिस ने इस मामले में सर्राफ सुमित कुमार वर्मा (पुत्र मनोहर लाल, निवासी कटरा पुख्ता, थाना जसवंतनगर) को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस का आरोप है कि सुमित कुमार वर्मा चोरी का माल खरीदता था. पुलिस ने इस मामले में उपनिरीक्षक समित चौधरी (प्रभारी एसओजी), उपनिरीक्षक नागेंद्र चौधरी (प्रभारी सर्विलांस) और निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा (प्रभारी थाना सैफई), निरीक्षक अपराध तेज सिंह, उपनिरीक्षक नूर मोहम्मद, उपनिरीक्षक विवेक ने कार्रवाई में भाग लिया.

एसएसपी ने पुलिस टीम को 15,000 रुपये का इनाम दिया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.

Advertisements
Advertisement