मध्य प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक (रेल) मनीष शंकर शर्मा का सोमवार को निधन हो गया. वे 58 वर्ष के थे. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि 1992 बैच के इस आईपीएस अधिकारी की रविवार देर रात दिल्ली में हार्ट अटैक से मृत्यु हुई, जहां वे रेगुलर हेल्थ चेकअप के लिए गए थे. शर्मा के निधन से पुलिस और प्रशासनिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई है.
मनीष शंकर शर्मा ने संयुक्त राष्ट्र, केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश में तमाम अहमद पदों पर कार्य किया था. उनके पिता कृपा शंकर शर्मा मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव रह चुके हैं. शर्मा ने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से अंतरराष्ट्रीय मामलों और सार्वजनिक नीति में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी. अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद-रोधी मामलों में उन्हें विशेषज्ञता प्राप्त थी. उनके पास सरकार के साथ 25 वर्षों का विविध अनुभव था, और उन्होंने चार महाद्वीपों में सेवा दी थी.
अंतरराष्ट्रीय सम्मान
शर्मा के योगदान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मान्यता मिली थी. अमेरिका के सैन डिएगो के मेयर ने उनके अमेरिका-भारत संबंधों को मजबूत करने के प्रयासों के लिए 20 जुलाई 2015 को ‘मनीष एस. शर्मा’ दिवस घोषित किया था, जो उनके लिए एक बड़ा सम्मान था.
पारिवारिक पृष्ठभूमि
मृतक अधिकारी के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार, शर्मा का निधन अचानक हुआ, जिससे उनके परिवार और सहकर्मियों को गहरा धक्का लगा है. उनके निधन की खबर मिलते ही मध्य प्रदेश पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शोक व्यक्त किया है.
cm यादव ने जताया शोक
मनीष शंकर शर्मा के निधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शोक जताते हुए कहा, मध्यप्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक (रेल) मनीष शंकर शर्मा जी के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है. पुलिस सेवा में तत्पर्य एक निष्ठावान, कर्तव्यनिष्ठ और समर्पित अधिकारी का असमय चले जाना निश्चित ही प्रदेश और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवारजनों यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति दें, यही प्रार्थना करता हूं. विनम्र श्रद्धांजलि! ॐ शांति!”
केंद्रीय मंत्री ने शर्मा के निधन को बताया अपूरणीय क्षति
वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, ”मध्यप्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक (रेल) मनीष शंकर शर्मा जी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है. मनीष शंकर शर्मा जी एक कर्तव्यनिष्ठ और समर्पित पुलिस अधिकारी थे, जिन्होंने प्रशासनिक सेवा में अनुकरणीय योगदान दिया. उनका निधन पुलिस सेवा और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवारजनों को इस कठिन समय में संबल दें.”
सीनियर आईपीएस अफसर के निधन पर सरकार और पुलिस विभाग ने गहरा दुख जताया है. उनके योगदान को याद करते हुए कई वरिष्ठ अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके अंतिम संस्कार की व्यवस्था और अन्य औपचारिकताओं की जानकारी जल्द ही परिवार द्वारा दी जाएगी. शर्मा के असामयिक निधन से प्रशासनिक और सुरक्षा क्षेत्र में एक बड़ी क्षति हुई है, जिसे पाटना मुश्किल होगा.