पति आर्केस्ट्रा डांसर बनाना चाहता है, पत्नी को घर से निकाला; युवती ने पुलिस को बताई आपबीती

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक महिला के साथ उसके पति ने हैवानियत की हदें पार कर दीं. महिला का आरोप है कि उसका पति आए दिन मारपीट करता है. उससे जबरदस्ती पैसे मांगता है. अब वह उसे आर्केस्ट्रा डांसर बनाना चाहता है. इसकी शिकायत पीड़िता ने महिला थाने में की है.

Advertisement

पीड़िता के अनुसार, उसने सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के माधोपुर के रहने वाले राजू कुशवाहा से दो साल पहले शादी की थी. वह दूसरे धर्म की है. शुरुआत में एक साल सबकुछ ठीक ठाक रहा. अब पति पैसे के लिए दबाव बना रहा है, और ओर्केस्ट्रा में काम करने को कह रहा है. ऐसा नही करने पर पति ने घर से निकाल दिया है.

पीड़िता ने पुलिस को बताई आपबीती

महिला थानाध्यक्ष अदिति कुमार को पीड़िता ने आपबीती सुनाई. पीड़िता ने बताया कि मामा का घर शोभना माधोपुर में है. यहीं पर उसकी मुलाकात युवक से हुई थी. पांच साल तक दोनों का अफेयर चला. फोन पर दोनों खूब बातें करते थे. प्यार परवान पर चढ़ा, फिर दोनों ने शादी करने का फैसला किया. घर से दोनो भागकर दिल्ली चले गए. दोनों ने धार्मिक बंधन को लांघ कर शादी कर ली. मंदिर में वर्ष 2022 में प्रेम विवाह किया.

लड़की मुस्लिम है, लड़का हिन्दू है. युवती ने बताया कि मैंने अपनी मर्जी से शादी की. पति राजू जब मुझे ससुराल लेकर आया तो सभी ने शादी को स्वीकार कर लिया. शादी के एक साल तक सब कुछ ठीक था. पति खेती किसानी करता था. अब ससुराल वालों ने दोनों को घर से निकाल दिया. किराए के मकान में दोनों रहने लगे. महिला ने पुलिस को बताया कि शादी के ढाई साल बाद पति मारपीट करने लगा और घर से निकाल दिया. बोलता है कि ऑर्केस्ट्रा में धंधा कर पैसा कमा कर लाओ. तंग आकर पीड़िता महिला थाने पहुंची.

पति पर लगाए आरोप

पीड़िता के मुताबिक, पैसा कमाकर लाने के लिए पति काफी दबाव बनाता है. वह कहता कि उसके बड़े भाई के ऑर्केस्ट्रा में जाकर डांस करे और पैसा कमा कर मुझे लाकर दे, तब वह उसे घर में रहने देगा. तीन महीने का पेट मे बच्चा था, लेकिन पति ने दूध में दवा मिलाकर खिला दिया, जिससे अबॉर्शन हो गया. पति के प्रताड़ना से वह परेशान है. भैसुर,ससुर भी धमकी दे रहे हैं.

पूरे मामले को लेकर महिला थाना अध्यक्ष अदिति कुमारी ने बताया कि आवेदन मिला है. पति को थाने बुलाया गया है. पहले उसे समझाया जाएगा. अगर पत्नी को रखने के लिए तैयार नहीं होता है तो विधि सम्मत करवाई की जाएगी.

Advertisements