डीडवाना – कुचामन : महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के मकसद से जिला प्रशासन डीडवाना-कुचामन ने एक नई पहल की है जिसके मुताबिक महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) के उत्पादों को अब जिला प्रशासन की वेबसाइट https://didwana-kuchaman.rajasthan.gov.in पर एक सेक्शन के जरिए प्रदर्शित कर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है.
इसका उद्घाटन आज जिला कलेक्टर पुखराज सैन ने कुचामन पंचायत समिति सभागार में माउस क्लिक करके किया इससे पहले प्रदेश सरकार के राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने सरस राज सखी के सात दिवसीय जिला स्तरीय मेले का फीता काटकर शुभारम्भ किया.
इस मेले में पहली बार डीडवाना – कुचामन जिले के साथ साथ प्रदेश के अन्य जिले के स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की कुल 60 स्टॉल लगाई गई है. राजस्व राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी, जिला कलेक्टर पुखराज सैन और अन्य अधिकारियों ने विभिन्न स्टालों का अवलोकन कर उत्पाद बनाने वाले महिलाओं की हौंसला अफजाई की और सामान की खरीददारी भी की.
राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रदेश में स्वयं सहायता समूह आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो ,इसके लिए प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है और इसी क्रम में इस तरह के मेले आयोजित किए जा रहे है.
जिला कलेक्टर पुखराज सैन ने बताया की जिला प्रशासन की वेबसाइट पर स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध कराने की इस पहल के तहत जिले के विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को डिजिटल माध्यम से ग्राहकों तक पहुँचाने की सुविधा प्रदान की गई है.
इससे न केवल महिलाओं को उनके उत्पादों के लिए व्यापक बाजार मिलेगा, बल्कि उनके आर्थिक सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा की “यह पहल महिलाओं की उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने और उनके उत्पादों को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से व्यापक स्तर पर पहचान दिलाने का एक प्रयास है.
जिले के स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का हमारा प्रयास है इससे जिले की महिलाएँ आत्मनिर्भर बनेंगी और उनके उत्पादों को सही मूल्य मिलेगा. उन्होंने बताया की सभी उत्पादों को ऑनलाइन संपर्क व ऑर्डर कर घर पर ही मंगवाने की सुविधा रहेगी जिससे इन उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा.
एसडीएम सुनील कुमार ने बताया की सोशल मीडिया, ईमेल कैंपेन और डिजिटल विज्ञापनों के माध्यम से स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित इन उत्पादों का प्रचार किया जाएगा, जिससे बिक्री को बढ़ावा मिलेगा. डिजिटल इंडिया का समर्थन: ई-गवर्नेंस के तहत जिले के छोटे महिला व्यापारियों और उद्यमियों को डिजिटल बाजार से जोड़ा जाएगा. जिला प्रशासन की और से सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया है की वे इस पहल को समर्थन दें और महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को अपनाकर ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को सफल बनाएं.