दीघा जगन्नाथ मंदिर को छिड़ा हिंदू मुस्लिम विवाद, फुरफुरा शरीफ के पीरजादा ने की मस्जिद बनाने की मांग

दीघा जगन्नाथ मंदिर को लेकर अब हिंदू मुस्लिम विवाद शुरू हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, फुरफुरा शरीफ के पीरजादा तोहा सिद्दीकी ने दीघा में मुसलमानों के लिए एक मस्जिद बनाने की भी मांग की है. सीएम के दौरे से पहले तोहा सिद्दीकी ने कहा कि दीघा में हिंदुओं के लिए जगन्नाथ मंदिर बनाया गया है तो मुसलमानों के लिए भी एक मस्जिद बनाई जाए. आज सीएम ममता से मुलाकात कर इसका अनुरोध करेंगे.

Advertisement

तोहा सिद्दीकी ने ये भी कहा कि सीएम को समझना होगा कि दीघा में सिर्फ हिंदू ही नहीं, बल्कि मुस्लिम भाई भी जाते हैं इसलिए वहां एक मस्जिद भी बनाई जाए. इस पर उन्हें विचार करना चाहिए. अगर वक्फ संपत्ति के तहत कोई व्यवस्था संभव हो, तो इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. इसके अलावा फुरफुरा शरीफ के पीरजादा ने और भी कई मांगों की जिक्र किया.

22 एकड़ में बनाया गया है मंदिर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दीघा में स्थित इस जगन्नाथ मंदिर को 22 एकड़ में बनाया है. इसको बनाने में करीब 143 करोड़ रुपये का खर्चा आया है. कहा ये भी जाता है कि यह सीएम ममता बनर्जी की पसंदीदा परियोजना है. इस साल अप्रैल में इसके उद्घाटन की संभावना है. दीघा जगन्नाथ मंदिर पुरी जगन्नाथ मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है.

सीएम ममता ने 2019 में रखी थी इसकी आधारशीला

दीघा जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. दीघा में स्थित जगन्नाथ धाम का निर्माण पश्चिम बंगाल हाउसिंग इंफ्रास्ट्रक्टर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने किया है. सीएम ममता ने 2019 में इसकी आधारशीला रखी थी.

Advertisements