CM साय दिल्ली रवाना..मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा संभव:PM और गृहमंत्री से हो सकती है मुलाकात; नवरात्रि में हो सकता है विस्तार

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार दोपहर 2:15 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए। दिल्ली में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हो सकती है। सीएम साय प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह से मिल सकते हैं। PM के छत्तीसगढ़ दौरे पर भी मुलाकात में चर्चा हो सकती है।

Advertisement

इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी सीएम साय की मुलाकात हो सकती है। साथ ही, सीएम साय केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे के विवाह समारोह में भी शामिल होंगे।

नवरात्रि में मंत्रिमंडल विस्तार को हरी झंडी संभव

निगम, पंचायत चुनाव हो चुके हैं ऐसे में अब मंत्रिमंडल का विस्तार आगे और टाला जाए ऐसी वजह नहीं दिख रही। जानकारी के मुताबिक नवरात्रि में विस्तार को हरी झंडी मिल जाएगी। 30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा भी है। ऐसे में उनके दौरे के बाद नए मंत्रियों के नाम सामने आने के कयास लगाए जा रहे हैं। बजट सत्र समाप्त होने के बाद कभी भी साय सरकार में 3 नए मंत्री शामिल हो सकते हैं।

पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर चर्चा

मुख्यमंत्री साय दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से 30 मार्च को प्रस्तावित छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर चर्चा करेंगे। इस दौरे के दौरान कई बड़े ऐलान और योजनाओं पर मंथन हो सकता है। पीएम बिलासपुर में सभा को संबोधित करेंगे। बिल्हा के ग्राम मोहभट्ठा में प्रधानमंत्री की विशाल आमसभा होगी।

केन्द्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद ये पीएम का पहला छत्तीसगढ़ दौरा होगा। लिहाजा प्रदेश के लिए कई बड़ी घोषणाएं भी की जा सकती है।

लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए पहुंचे थे मोदी

​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2024 में 8 अप्रैल, 23 और 24 अप्रैल 2024 को छत्तीसगढ़ का दौरा किया था। पीएम 8 अप्रैल को बस्तर क्षेत्र का दौरा किया, जहाँ उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने राज्य के दो दिवसीय प्रवास के दौरान तीन जनसभाओं को संबोधित किया।

23 अप्रैल को, उन्होंने जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सक्ती जिले के जेठा में सभा की, और उसी दिन महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के धमतरी में दूसरी सभा को संबोधित किया। 24 अप्रैल को, प्रधानमंत्री ने अंबिकापुर में तीसरी जनसभा को संबोधित किया।

गृह मंत्री शाह से बस्तर विकास और नक्सल मुद्दे पर बातचीत

गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात में बस्तर विकास का मास्टर प्लान, नक्सल उन्मूलन की रणनीति, बुनियादी ढांचे के विस्तार और महिला सशक्तिकरण जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

सीएम के इस दिल्ली दौरे को प्रदेश की राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

 

 

Advertisements