गोंडा : पत्रकार समाज कल्याण समिति ने मुख्यमंत्री को सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन

गोण्डा : पत्रकार समाज कल्याण समिति ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित पांच सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी नेहा शर्मा को सौंपा. यह ज्ञापन सीतापुर जिले में एक प्रतिष्ठित अखबार के पत्रकार रघुवेंद्र बाजपेई की हत्या के विरोध में दिया गया, जिनकी 8 मार्च 2025 को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Advertisement

 

 

इस हत्याकांड से देशभर के पत्रकारों में आक्रोश है. पत्रकार समाज कल्याण समिति, गोण्डा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र लाल गुप्ता और संरक्षक शिवाकांत दूबे के नेतृत्व में यह ज्ञापन सौंपा गया. इसमें मृतक पत्रकार के परिजनों के लिए 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, पत्नी को सरकारी नौकरी, माता-पिता के लिए 10,000 रुपये मासिक पेंशन और बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने की मांग की गई है.

 

जिलाध्यक्ष नरेंद्र लाल गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार में पत्रकारों की सुरक्षा भगवान भरोसे है. जब दिनदहाड़े एक पत्रकार की हत्या हो जाती है और हत्यारों की गिरफ्तारी तक नहीं होती, तो यह दर्शाता है कि प्रदेश सरकार को मीडिया की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य पत्रकार करते हैं, फिर भी उन्हें कोई भत्ता या मानदेय नहीं दिया जाता.

 

पत्रकार समाज कल्याण समिति ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग उठाई है. गुप्ता ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया तो समिति उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी.

इस मौके पर संरक्षक शिवाकांत दूबे, गीता जयसवाल, डॉ. जय प्रकाश ओझा, बागीश तिवारी, डॉ. कल्प राम, महामंत्री विजय सोनी, सुनील मिश्रा, ऋषभ मिश्रा समेत दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे.

Advertisements