बरेली : मीरगंज पुलिस ने फोटो स्टूडियो से लैपटॉप चोरी का किया खुलासा, आरोपी को पकड़कर भेजा जेल ,चोरी का सामान बरामद किया.
बरेली के मीरगंज में फोटो स्टूडियो से हुई चोरी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने चोरी के तीन दिन के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर उसको जेल भेज दिया है और आरोपी से चोरी का सामान बरामद कर लिया है.
मीरगंज के सिरौली चौराहा निवासी रामलाल ने 14 मार्च को पुलिस को शिकायत दी थी कि उन्होंने बताया था कमल गुप्ता उर्फ दउआ ने उनकी फोटो स्टूडियो से लैपटॉप और शेरवानी चोरी कर ली है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 17 मार्च को कार्रवाई की हाईवे स्थित अंडरपास से सुबह करीब 10:50 बजे आरोपी कमल गुप्ता को पकड़ लिया आरोपी मीरगंज कस्बे के मोहल्ला रतनपुरी का रहने वाला है.
पुलिस ने आरोपी के पास से लैपटॉप बरामद कर लिया है इसके साथ ही चोरी की गई शेरवानी लाल रंग की पजामी और दुपट्टा भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय पेश कर उसको जेल भेज दिया है.
मीरगंज पुलिस के अनुसार आरोपी एक शातिर अपराधी है उसपर पहले से ही पांच मामले दर्ज हैं. आरोपी सिरौली से मीरगंज क्षेत्र में आता जाता रहता था. इसी दौरान उसका दुकानदार से परिचय हुआ और मौका देखकर उसने दुकान से लैपटॉप चोरी कर लिया पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.