मना करने के बाद भी देख रही थी मोबाइल, पिता ने डांटा तो गुस्से में छात्रा ने लगाई फांसी

उत्तर प्रदेश के कानपुर में 11वीं कक्षा की एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया है. घर वालों को जब तक जानकारी हुई और उसे फंदे से उतारा गया, उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना कानपुर में शिवली परमीनपुरवा के प्रतापपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि पिता की डांट से नाराज होकर छात्रा ने यह कदम उठाया है.

Advertisement

पुलिस की पूछताछ में छात्रा के पिता रामप्रसाद ने बताया कि वह किसान हैं और उन्होंने अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए मोबाइल खरीद कर दिया था, लेकिन वह मोबाइल का इस्तेमाल पढ़ाई में कम, वीडियो और सोशल मीडिया के लिए ज्यादा करने लगी थी. इसके लिए उसे पहले भी कई बार डांटा गया था. इसी क्रम में रविवार को भी उन्होंने अपनी बेटी को मोबाइल पर वीडियो देखते हुए देखा तो कस कर डांट लगाई.

दुपट्टे से लगाई फांसी

इससे गुस्से में आकर उनकी बेटी ने दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर अपनी जान दे दी है. रामप्रसाद के मुताबिक उनकी बेटी सौम्या 11वीं की छात्रा थी. बीते कुछ समय से उसे मोबाइल की लत लग गई और हमेशा वह मोबाइल फोन में ही बिजी रहने लगी थी. उन्होंने बताया कि रविवार को उन्होंने सौम्या को डांटा तो वह चली गई. जब काफी देर तक नजर नहीं आई तो उसकी तलाश कराई गई.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पता चला कि वह भूसे वाले कमरे में जाकर टीन सेड के एंगल में दुपट्टे से फांसी लगा ली है. आनन फानन में उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. भाई दूज के दिन परिवार की इकलौती बेटी के सुसाइड पर मातम पसर गया है. घटना के बाद उसके दोनों भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल है. शिवली थाना अध्यक्ष हरमीत सिंह के मुताबिक शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements