पुलिस पर हमला हुआ तो अब सीधे गोली मारेंगे’… बिहार के इस IPS ने बदमाशों को दी चेतावनी

बिहार के एडीजी कुंदन कृष्णन ने बिहार पुलिस को अपराधियों से सख्ती से निपटने की पूरी छूट दी है. कुंदन कृष्णन का यह बयान तब आया, जब राज्य में अपराध की घटनाएं बढ़ गईं और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं सामने आईं. उनका यह बयान बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच आया है, जिसमें विपक्ष ने राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement

कुंदन कृष्णन ने कहा कि यदि कोई अपराधी पुलिस को कट्टा (देसी पिस्तौल) दिखाता है तो पुलिस को उसे चुनौती देने के बजाय गोली चलाने का अधिकार होगा. यह बयान उन्होंने खास तौर पर अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए पुलिस को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दिया. उनका यह बयान राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के मद्देनज़र था, जिसमें बिहार पुलिस को अपराधियों के खिलाफ और कड़े कदम उठाने की जरूरत महसूस हो रही थी.

CM नीतीश कुमार ने पुलिस अधिकारियों संग की बैठक

बिहार में अपराध की घटनाएं हाल के दिनों में बढ़ी हैं, जिनमें लूट, हत्या और पुलिस अधिकारियों पर हमले शामिल हैं. पिछले सप्ताह बिहार में लूट और हत्या की घटनाओं के बाद भीड़ के हाथों दो पुलिस अधिकारियों की हत्या हो गई थी. इस घटना ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए और विपक्ष ने नीतीश सरकार से जवाब मांगा. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिए हैं.

कुंदन कृष्णन ने कहा कि पुलिस को इस बात की छूट दी गई है कि अगर उन पर हथियार तन जाएगा या गोली चलाने की कोशिश की जाएगी तो पुलिस क्रॉस फायरिंग करने के लिए अब संकोच नहीं करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि होली के दौरान अररिया, मुंगेर, पटना, समस्तीपुर, जहानाबाद समेत अन्य कई जगहों पर पुलिस पर हमले के करीब 10 मामले सामने आए.

अपराधियों का हाल पूरा बिहार देखेगा

उन्होंने कहा कि इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम डायल 112 में कार्यरत पुलिसकर्मी घटना की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचते हैं. कई बार बड़ी घटनाएं हो जाती हैं. मुंगेर में एएसआई संतोष कुमार सिंह की हत्या इसी कारण से हुई. उनका यह कहना था कि पुलिस पर हुए हमले में अपराधियों का जो हाल होगा, उसे पूरा बिहार देखेगा. भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को अपना संयम बरतना होता है, लेकिन अगर कोई अपराधी पुलिस पर हथियार तान देगा तो गोली का जवाब गोली से दिया जाएगा.

Advertisements