अदाणी ग्रीन एनर्जी को कैंटोर फिट्जगेराल्ड ने दी ‘ओवरवेट’ रेटिंग, शुरू की कवरेज

कैंटोर फिट्जगेराल्ड रिसर्च ने अदाणी ग्रीन एनर्जी पर कवरेज शुरू कर दी है, जिसमें कंपनी के ग्रोथ प्लान के आधार पर ‘ओवरवेट’ रेटिंग दी है और 1,222 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है.

Advertisement

ब्रोकरेज ने बताया कि अदाणी ग्रीन एनर्जी भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी है, जिसका सोलर, विंड और हाइब्रिड पावर प्लांट्स में 11.6 गीगावाट (GW) का पोर्टफोलियो है. रिसर्च फर्म के अनुसार, चूंकि भारत कार्बन उत्सर्जन को कम करने और नेट-जीरो तक पहुंचने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. इसलिए रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र में AGEL की ग्रोथ इसे एक आकर्षक निवेश बनाती है.

ब्रोकरेज ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2019 से वित्तीय वर्ष 2024 तक कंपनी का रेवेन्यू, EBITDA 40.9% और 36.8% की CAGR से बढ़ा है.

कैंटोर ने कहा कि AGEL अभी भी अपने डेवलपमेंट के शुरुआती चरण में है. कंपनी का लक्ष्य 2030 तक ऑपरेशनल कपीसिटी को 50 गीगावाट से अधिक तक बढ़ाना है, जो इसके वर्तमान साइज से 4 गुना अधिक है. अगले पांच वर्षों में इस ग्रोथ में तेजी आने की उम्मीद है.

रिसर्च फर्म ने कहा कि डेवलपमेंट का एक प्रमुख ड्राइवर गुजरात में AGEL का खावड़ा रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट है, जो दुनिया में सबसे बड़ा होगा. ये प्लांट वित्त वर्ष 2030 तक 2.4 गीगावाट से बढ़कर 30 गीगावाट हो जाएगा, जो संभावित रूप से भारत के कुल एनर्जी प्रोडक्शन का 6.6% होगा. ये 2030 तक भारत के एनर्जी प्रोडक्शन में 10% से अधिक का योगदान दे सकता है.

वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में, अदाणी ग्रीन एनर्जी का नेट लोन $6.9 बिलियन था. जिसमें डेट-टू-EBITDA रेश्यो 7.14 गुना बढ़ गया है. ये AGEL को ऑर्गेनिक कैश जेनरेशन के माध्यम से आगे के विस्तार को फंड देने की फ्लेक्सिबिलिटी देता है, जिससे भविष्य में लोन पर निर्भरता कम हो जाएगी.

Advertisements