श्योपुर : जिले के विजयपुर नगर में एक निजी स्कूल की वैन में फायर सिलेंडर का नॉब खुलने के कारण धुआं भरने से उसमें सवार 15 बच्चों की जान आफत में पड़ गई. स्थानीय लोगों की सूझबूझ से वैन में फंसे बच्चों को सकुशल निकाला जा सका. इस बीच चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल रहा. यह हादसा नगर के बस स्टैंड पर ड्राइवर की लापरवाही से हुआ. दरअसल स्कूल वैन के गेट बाहर से लॉक करने के बाद ड्राइवर उसे बस स्टैंड पर खड़ी करके कहीं निकल गया था.
जानकारी के अनुसार नगर के कैरियर फाउंडेशन एकेडमी स्कूल की वैन बच्चों को घरों से लेकर जा रही थी. दोपहर करीब 12 बजे जब वैन को बस स्टैंड पर खड़ी करके उसका ड्राइवर कहीं निकल गया था. तभी फायर सिलेंडर का नॉब खुलने के कारण पूरी वैन में धुआं भर गया. धुएं की वजह से घुटन महसूस होने पर उसमें सवार बच्चों ने बाहर निकलने के लिए गेट खोलने का प्रयास किया। लेकिन गेट के लॉक बाहर से बंद थे.
इससे भीतर फंसे बच्चों में चीख पुकार मच गई. मदद के लिए बच्चों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर बस स्टैंड के आसपास मौजूद लोग जमा हो गए. वैन के भीतर धुआं देखकर लोगों को आग लगने का शक हुआ तो तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी.
लोगों ने दुकानों से पानी लाकर अपने स्तर पर प्रयास शुरू किया. लेकिन यह धुआं आग से नहीं बल्कि फायर सिलेंडर से गैस लीक हो रही थी. धुएं से दम घुटने की शिकायत होने पर भीतर फंसे छात्र-छात्राएं बुरी तरह घबरा गए. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से गेट को खोलकर बच्चों को बाहर निकाला.
इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. लोगों की मदद से इस हादसे में सभी बच्चे सुरक्षित निकाल लिए गए. लेकिन स्कूल प्रबंधन और ड्राइवर की लापरवाही को लेकर लोगों ने खासी नाराजगी जताई. बड़ी संख्या में लोग जिम्मेदार अधिकारियों को भी कोसते नजर आए.
सभी स्कूल संचालको को समय समय पर स्कूल बसो को नियमानुसार संचालित करने के निर्देश दिये जाते है, सोमवार दोपहर बस स्टेण्ड पर खड़ी बस में घटित घटना स्कूल प्रबंधन की लापरवाही हैं, जिसके सम्बंध में स्कूलन प्रबंधन से जवाब मांगा जायेगा. ताकि भविष्य में इस प्रकार की कोई पुनरावृती ना हो. भागवत प्रसाद पांडे