Left Banner
Right Banner

Bihar: सुपौल में पैसे नहीं देने पर बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक को सरेआम मारी गोली, हालत नाजुक

सुपौल: पिपरा थाना क्षेत्र के पिपरा-किशनपुर रोड पर देवीपट्टी गांव के पास बेखौफ अपराधियों ने एक ई-रिक्शा चालक को गोली मार दी. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल चालक को राहगीरों ने पिपरा अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार, किशनपुर थाना क्षेत्र के बहुअरवा वार्ड 11 निवासी देवचंद शर्मा का 25 वर्षीय पुत्र संजीत शर्मा ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था. वह सवारी लेकर पिपरा से बहुअरवा जा रहा था. उसके रिक्शा में केवल महिलाएँ थीं. जब वह देवीपट्टी गांव के पास एक विशाल पीपल के पेड़ के समीप पहुंचा, तभी पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने ई-रिक्शा रोककर संजीत से रुपए की मांग की.

संजीत ने पैसे न होने की बात कही तो अपराधियों में से एक ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए. गोली संजीत के कंधे के पास लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही पिपरा पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

पिपरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि घटना की जांच सभी संभावित एंगल से की जा रही है. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी. बता दें कि सुपौल जिले में महज 4 दिनों भीतर गोलीबारी की यह तीसरी घटना है, इससे पहले किशनपुर और भपटियाही थाना क्षेत्र में एक युवती समेत 4 लोगों को गोली लगी थी. इन घटनाओं को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है.

Advertisements
Advertisement