छात्राओं का यौन शोषण, वीडियो किए रिकॉर्ड, खुलासा होने पर हुआ फरार…कहां है हाथरस का ‘अय्याश’ प्रोफेसर रजनीश?

यूपी के हाथरस शहर के पीसी बागला डिग्री कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर रजनीश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है. हालांकि, अभी तक वह फरार है. पुलिस शिद्दत से उसकी तलाश में जुटी हुई है. रजनीश कुमार पर छात्राओं के यौन शोषण का आरोप लगा है. उसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें वह छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करते नजर आ रहा है. उसकी करतूत सामने आने के बाद लोगों में भारी आक्रोश है.

Advertisement

हाथरस जिलाधिकारी ने इस प्रकरण की जांच हेतु चार सदस्यीय समिति बनाई है, जिसमें एसडीएम, डीएसपी, तहसीलदार तथा बीएसए को शामिल किया गया है. जिलाधिकारी ने समिति को जांच के लिए 7 दिन का समय दिया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

फिलहाल, छात्राओं का यौन शोषण करने के मामले में रजनीश कुमार के खिलाफ थाना हाथरस गेट में मुकदमा दर्ज हो गया है. वहीं, कॉलेज प्रशासन ने आरोपी चीफ प्रॉक्टर रजनीश को निलंबित कर दिया है. खुद कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. महावीर सिंह ने निलंबन की जानकारी दी है. आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं.

ऐसे हुआ खुलासा

जानकारी के मुताबिक, महीने भर पहले महिला आयोग सहित तमाम पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के पास एक गुमनाम शिकायती पत्र भेजा गया था. इसमें पीसी बागला डिग्री कॉलेज के भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष एवं कालेज के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर डॉ. रजनीश कुमार के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए गए थे. पहले तो स्थानीय स्तर पर इस शिकायती पत्र की जांच पड़ताल की गई. लेकिन शुरू में इसमें कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई सहयोग नहीं किया गया.

मगर जब शिकायती पत्र के साथ रजनीश कुमार के छात्राओं संग अश्लील फोटो मिले तो हड़कंप मच गया. इसमें से कुछ फोटो कॉलेज के अंदर के ऑफिस के थे. फोटोज में रजनीश कॉलेज की छात्राओं के साथ अश्लीलता करता दिख रहा था. जिसके बाद जांच एएसपी लेवल के अधिकारी के पास गई. जहां से मामले में तथ्य सही पाए गए और फिर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई गई.

छात्राओं को ऐसे करता था ब्लैकमेल

कॉलेज की छात्राओं के यौन शोषण के प्रॉक्टर के वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिससे व्यापक आक्रोश फैल रहा है. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रजनीश कुमार पिछले 20 सालों से लड़कियों का यौन शोषण कर रहा है. इससे पहले भी उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, लेकिन वह निर्दोष साबित हुआ था.

बताया जा रहा है कि वह पहले छात्राओं को परीक्षा में अच्छे नंबर दिलाने और सरकारी नौकरी में मदद करने का लालच देता. फिर वह उन्हें अपने जाल में फंसाकर अश्लील हरकतें करता और वीडियो रिकॉर्ड करता. प्रोफेसर लड़कियों को अपने ऑफिस या बंगले पर बुलाता था और उन्हें परीक्षा में अच्छे नंबर दिलाने या नौकरी दिलाने का लालच देता था. कथित तौर पर वह वीडियो भी बनाता था और छात्राओं को चुप रहने के लिए ब्लैकमेल करता था. उसके मोबाइल से 50 से ज्यादा वीडियो वायरल हुए हैं.

Advertisements