पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन! पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी का सोशल मीडिया अकांउट भारत में बैन

पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी का सोशल मीडिया अकाउंट पर भारत में बैन लगा दिया गया है. इसके पीछे की वजह बीते दिन जालंधर में हुए ग्रेनेड हमले को बताया जा रहा है. शहजाद भट्टी समय समय पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर धमकी भरे पोस्ट करता था, रविवार को हुए जालंधर में ग्रेनेड हमले के बाद पंजाब पुलिस का ये बड़ा एक्शन है.

Advertisement

जालंधर में बीते दिन हुए ग्रेनेड हमले के बाद पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए यह भी बताया था कि उसने ये हमला क्यों कराया है.

क्यों कराया था हमला?

जालंधर के रायपुर रसूलपुर में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले एक व्यक्ति के घर पर पाकिस्तानी गैंगस्टर शहज़ाद भट्टी ने ग्रेनेड से हमला करवाया था, जिसमें पाकिस्तानी डॉन भट्टी गैंग की मदद जीशान अख्तर ने की थी, जिशान अख़्तर बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में आरोपी है, जो पुलिस की गिरफ्त से फरार है.

वीडियो में शहजाद भट्टी ने दावा किया है कि भारत के पंजाब में जालंधर में जो ग्रेनेड हमला हुआ है, वो मैंने करवाया है. वो इसलिए फेंका गया, क्योंकि वो शख्स इस्लाम,मेरे नबियों को गालियां निकालता था. ये लोग समझ रहे थे कि हम इनकी इस हरकत को भूल गए हैं. इस बार अगर ये बच गया होगा तो हम दोबारा हमला करेंगे. उसने वीडियो में ज़ीशान को शुक्रिया भी कहा था. भट्टी ने वीडियो में पुलिस को भी धमकी दी, कि अगर आप चाहते हैं कि ऐसा खून खराबा न हो, तो सभी को गिरफ्तार कर लो, वरना कार्रवाई ऐसे ही जारी रहेगी.

जालंधर में ग्रेनेड फेंकने वाले का एनकाउंटर

जालंधर देहात के गांव रायपुर में यूट्यूबर राज संधू के घर पर ग्रेनेड फेंकने वाला पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गया, आरोपी के पैर में गोली लगी है. एसपी देहात गुरमीत सिंह ने बताया कि जांच चल रही है, मामले में कई बड़े खुलासे होंगे, जल्द जानकारी साझा करेंगे.

मामले ने पकड़ा राजनीतिक तूल

वहीं इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ा है, आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी सांसद मालविंदर कंग ने इस पर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आतंकी शहज़ाद भट्टी का ग्रेनेड हमले की ज़िम्मेदारी लेना पाकिस्तान की साजिश को साफ करता है. उसका लॉरेंस बिश्नोई के साथ कनेक्शन है, जिसे बीजेपी ने लॉरेंस बिश्नोई को गुजरात की साबरमती जेल में बिठा कर अपना दामाद बना रखा है.

Advertisements