Madhya Pradesh: सीधी जिले के जमोड़ी थाना अंतर्गत बार्ड-08 मधुरी कोठार के रहने वाले 22 वर्षीय राहुल पाल की मंगलवार को दर्दनाक मौत हो गई, वह जगदीश तिवारी के खेत में बकरियों के लिए पत्तियां काटने पेड़ पर चढ़ा था, लेकिन ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी हाई वोल्टेज विद्युत लाइन के संपर्क में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, हादसे के बाद युवक का शव घंटों पेड़ पर लटका रहा, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही और पुलिस की देरी के चलते शव को नीचे उतारने में लंबा समय लग गया.
लापरवाही से गया मासूम का जीवन
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
स्थानीय लोगों के अनुसार, विद्युत विभाग की लापरवाही इस हादसे की बड़ी वजह बनी। हाई वोल्टेज तार नीचे लटक रहे थे, जिसकी शिकायत पहले भी कई बार की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब इस दर्दनाक घटना के बाद लोग विद्युत विभाग पर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कब तक ऐसी लापरवाहियों के कारण निर्दोष लोगों की जान जाएगी.
प्रशासन की सुस्ती से भड़के ग्रामीण
घटना के बाद मौके पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन किसी को समझ नहीं आया कि शव को कैसे उतारा जाए। पुलिस और प्रशासन की सुस्ती से लोगों में गुस्सा और बढ़ गया। आखिरकार, जमोड़ी थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी की टीम पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
स्थानीय लोगों की मांग – दोषियों पर हो कार्रवाई
ग्रामीणों ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जाहिर की और विद्युत विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया, लोगों की मांग है कि इस तरह के खतरनाक तारों को जल्द से जल्द सही किया जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे.