Uttar Pradesh: बस्ती में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह डांस बार की लड़कियों को रूपए देते नजर आ रहे हैं, लड़कियां फिल्मी गाने “इन आंखों की मस्ती के मस्ताने हजारों हैं” की धुन पर थिरक रही है और अध्यक्ष जी उनको पैसे पकड़ा रहे हैं, वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने स्पष्टीकरण दिया है, उनका कहना है कि, यह वीडियो पूर्व विधायक के जन्मदिन समारोह का है और इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक भी मौजूद थे. संजय चौधरी का आरोप है कि, उनको बदनाम करने के लिए यह विरोधियों की चाल है उन्होंने ही वीडियो वायरल किया है.
उन्होंने वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और कानूनी कार्रवाई की बात कही है.