लखीमपुर खीरी: बीमार महिला और उसकी बेटी की दवा लेकर बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रही थीं, रास्ते में कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मां-बेटी की मौत हो गई. लखीमपुर खीरी के सिंगाही थाना क्षेत्र के गांव बसंतापुर में कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार मां और बेटी की मौत हो गई, बाइक चालक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया, हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने कार को फूंकने का प्रयास किया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया. कार को कब्जे में लिया है.
गांव बसंतापुर निवासी 18 वर्षीय सुमेरचंद्र ने बताया कि उसकी 45 वर्षीय मां कैलाशा बीमार थीं. वह नौ वर्षीय बहन सुनीता के साथ उन्हें बाइक पर बैठाकर दवा लेने सिंगाही आया था. वहां से करीब 12 बजे दवा लेकर घर वापस जा रहा था, इसी दौरान तेज गति से आती हुई कार देखकर उसने बाइक सड़क के किनारे लगा दी, लेकिन कार चालक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, इससे तीनों घायल हो गए, घायल अवस्था में तीनों को सीएचसी निघासन में भर्ती कराया गया, वहां डॉक्टर ने कैलाशा और सुनीता को मृत घोषित कर दिया.
घायल सुमेरचंद्र को जिला अस्पताल भेजा गया है, वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, एसओ सिंगाही अजीत कुमार सरोज ने बताया कार को कब्जे में लिया गया है, कार चालक रमुआपुर का है, वह मौके से फरार हो गया था. गांव में पुलिस तैनात की गई है, तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी.