बरेली में ‘हैवानियत’ पर ‘पुलिस’ का प्रहार, बच्ची से दुष्कर्म, मुठभेड़ में आरोपी घायल

बरेली : बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी ,पुलिस ने घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

Advertisement

थाना फरीदपुर में 11 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म हत्या के मामले पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी कही भगाने के फिराक मे था कि पुलिस ने गौसगंज पुलिया के पास उसे घेर लिया. इस पर आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया उसके पैर में गोली लगी घायल को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार कराया जा रहा है.

 

बता दे शाहजहांपुर के पुवाया थाना क्षेत्र के मूल निवासी दंपति फरीदपुर नगर में एक मोहल्ला में रहते हैं. 15 मार्च को पति-पत्नी होली मिलने गए थे घर पर उनकी 11 वर्षीय बेटी अकेली थी इस दौरान उसकी हत्या कर दी गई मोहल्ले के लोगों ने ही बच्ची के पिता को कॉल कर इसकी सूचना दी.

परिजनो ने बीमारी से मौत मानकर पुलिस को सूचना नहीं दी थी. एक व्यक्ति ने एक्स पर शिकायत की तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और मामले की मुठभेड़ के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया.

Advertisements