Uttar Pradesh: भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती: ऑनलाइन पंजीकरण शुरू, इस तारीख तक करें आवेदन…

अमेठी: भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) अमेठी के कर्नल एस.के. मोर ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्निवीर भर्ती के लिए पंजीकरण पोर्टल 12 मार्च 2025 से खुल चुका है और इच्छुक अभ्यर्थी 10 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को पंजीकरण के लिए भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर लॉगिन करना होगा, पंजीकरण के दौरान उम्मीदवारों को जे.आई.ए. (JIA) में खाता बनाना अनिवार्य है, अथवा मौजूदा आईडी से लॉगिन करके रैली नोटिफिकेशन के निर्देशानुसार आवेदन करना होगा.

₹250 शुल्क के भुगतान के पश्चात अभ्यर्थी को ऑनलाइन सी.ई.ई. (CEE) का प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा, निर्धारित तिथि और समय पर नामित केंद्र पर परीक्षा देने के बाद अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट में अपना परिणाम देख सकेंगे, इस क्रम में ऑनलाइन पंजीकरण के लिए अभ्यर्थियों को आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर, दसवीं उत्तीर्ण की मार्कशीट, उच्चतम शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ की स्कैन कॉपी (साइज 5 से 20 के0बी0), हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी (साइज 5 से 10 के0बी0), वर्तमान ईमेल आईडी (जो चल रही हो) को भरना होगा. भारतीय सेना द्वारा सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक, अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास, अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास आदि पदों पर भर्ती की जाएगी.

उपरोक्त सेना में भर्ती बिल्कुल पारदर्शी एवं निशुल्क है व पूर्णतया कंप्यूटर सृजित होने से कोई भी मानवीय हस्तक्षेप संभव नहीं है एवं कोई भी शारीरिक, लिखित या चिकित्सा परीक्षा में किसी भी प्रकार की मदद नहीं कर सकता, खुद की काबिलियत से ही पास हो सकते हैं तथा सिर्फ भर्ती कार्यालय ही आपको सेना में शामिल होने से संबंधित कागजात प्रदान करेगा अन्यथा अगर कोई और प्रदान करता है तो वह कागजात जाली होंगे किसी भी बिचौलिया या दलाल को कोई पैसा ना दें भर्ती प्रक्रिया में उनकी कोई भूमिका नहीं है भर्ती प्रक्रिया पूर्णतया पारदर्शी एवं निष्पक्ष है इसलिए दलालों के चंगुल में न फंसे एवं किसी भी प्रकार के झांसे में ना आए अगर कोई भी दलाल आपको सेना में भर्ती करवाने के लिए पैसों की या किसी और चीज की मांग करता है तो कृपया अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या भर्ती कार्यालय को सूचित करें.

Advertisements