Bihar: समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामपुर समथू गांव में समथू एफपीओ द्वारा इजरायल के माडर्न इरीगेशन तकनीक के तहत गाड़े गए अत्याधुनिक बोरिंग का शुभारंभ समस्तीपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने किया, इस दौरान उन्होंने बताया है कि, यह किसानों के लिए वरदान साबित होगा. वहीं इस अवसर पर यहां के पांच उत्कृष्ट किसानों को सम्मानित भी किया गया, उत्कृष्ट किसानों में रामपुर समथू गांव निवासी सुरेश प्रसाद सिंह, बेलसंडी निवासी राजीव कुमार सिंह, मालती गांव के कार्तिक कुमार, रेवाड़ी के उदय झा एवं रामपुर समथू गांव निवासी रामचंद्र सिंह शामिल हैं.
वहीं इस शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान मौके पर समथू एफपीओ के सीईओ अमरदीप कुमार ने समस्तीपुर जिला के डीएम रौशन कुशवाहा को बताया कि, इससे एक साथ 25 किसानों के खेतों तक पानी पहुंचेगा और ड्रीप, स्प्रिंकलर व रेन गन सिंचाई की सुविधा भी इसी एक बोरिंग से किसानों को मिलेगी. बताते चलें कि आसपास के 9 किलोमीटर तक के क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांवों के किसानों की भूमि कोयहीं बोर्डिंग से सिंचित करेगा. यही नहीं इसमें लगे सेंसर इतना बढ़िया है कि न तो पानी की बर्बादी होगी न ही मृदा अपरदन होगा.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मौके पर डीपीआरओ रजनीश कुमार राय,जिला पंचायत राज पदाधिकारी ( DPRO ) विष्णुदेव मंडल, जीविका डीपीओ विक्रांत शंकर सिंह, उजियारपुर बीडीओ,अंचलाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी एवं किसान लोग उपस्थित रहे.