कटका बाजार में अंधेरा, पानी की किल्लत और फर्जीवाड़ा, सामाजिक संस्था ने प्रशासन को घेरा

सुल्तानपुर : जिले के विभिन्न समस्याओं को लेकर कटका क्लब सामाजिक संस्था ने जिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में विदुषी सिंह सिटी मजिस्ट्रेट को लिखित ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन की अगुवाई संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने किया उन्होंने बताया कि कच्चा खानपुर बाजार में अंधेरे के चलते आने जाने वाले राहगीरों को आसुविधा होती है जिसके लिए उन्होंने स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग की है.

Advertisement

और वहीं जिले में कार्य क्षेत्र से अनुपस्थित सफाई कर्मियों को तत्काल प्रभाव से अपने कार्य के प्रति क्षेत्र में लगाए जाने की मांग की है। वहीं संस्था के आई टी सेल प्रभारी बृजेन्द्र मिश्र ने बताया कि शासन की दिशा निर्देश पर आवास के लिए ऑनलाइन की प्रक्रिया चल रही जिसमें बड़े पैमाने पर जिले में प्रधान और सेक्रेटरी की मिली भगत से फर्जी वड़ा कार्य किया जा रहा है.

वहीं संस्था के क्रीड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह ने बताया मौजूदा समय भीषण गर्मी में कटका बाजार में पीने के जल के नाम पर केवल एक नल ही है जिसमें आधा से ज्यादा बाजार वासी नल का उपयोग कर रहे है ऐसे में संस्था मांग करती हैं बाजार में ठंडे पीने के पानी के लिए फ्रीजर की व्यवस्था कि जाए। इस मौके पर संस्था अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements