Bihar: सुपौल जिले के बलुआ बाजार थाना क्षेत्र स्थित विशनपुर घनश्याम वार्ड 11 में 25 वर्षीय महिला का शव संदेहास्पद स्थिति में घर में मिला. मृतका की पहचान स्व. रूपेश मुखिया की पत्नी मुन्नी देवी के रूप में हुई. सूचना पर बलुआ बाजार थानाध्यक्ष सुमित कुमार और ललितग्राम थानाध्यक्ष संजना कुमारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की जानकारी मिलते ही वीरपुर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की.
सास-बहू के बीच झगड़े के बाद फंदे से लटकी मिली महिला
मृतका की चचेरी सास रेखा देवी ने बताया कि मुन्नी देवी और उसकी सास अनिता देवी के बीच विवाद चल रहा था. झगड़े की वजह यह थी कि मुन्नी ने फोन पर अपनी ननद अंशु कुमारी से बात की थी, जिससे अंशु और उसके पति में झगड़ा हो गया था. रात में दोनों बिना खाना खाए सोने चली गईं. रात करीब 1 बजे मवेशी की आवाज से रेखा देवी की नींद खुली. उन्होंने देखा कि मुन्नी देवी झुकी हुई खड़ी थी. जब कोई जवाब नहीं मिला तो पास जाकर देखा कि वह फंदे से लटकी हुई थी. रेखा देवी ने तुरंत अनिता देवी को जगाया, जिसने फंदा काटकर शव नीचे उतारा. तब तक शोर सुनकर आसपास के लोग भी जुट गए.
मायके वालों ने सास पर लगाया हत्या का आरोप
घटना की सूचना पर मायके वाले पहुंचे और सास अनिता देवी पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया. मृतका के भाई अर्जुन मुखिया ने बताया कि सुबह 4 बजे उन्हें बहन की मौत की जानकारी मिली. जब वे ससुराल पहुंचे तो सास अनिता देवी उन पर दबिया लेकर हमला करने दौड़ी. मायकेवालों का आरोप है कि मुन्नी के गले पर काले निशान थे, जिससे गला दबाकर हत्या की आशंका है. अर्जुन मुखिया ने यह भी बताया कि तीन साल पहले पंजाब में बहनोई रूपेश मुखिया की हत्या हुई थी, जिसमें सास अनिता देवी भी शामिल थी.
सास हिरासत में, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा मौत का खुलासा
वीरपुर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि महिला के गले पर काले निशान पाए गए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा. फिलहाल, सास अनिता देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.