जबलपुर: खेत मे लगी अलसी खाने से 14 मवेशियों की मौत, ग्रामीण क्षेत्र में फैली सनसनी

जबलपुर: खेत मे लगी अलसी खाने से 14 मवेशियों की हुई मौत, 9 मवेशियों की हालत बताई जा रही गंभीर,समय रहते वेटनरी के डॉक्टर ने 75 से ज्यादा के मवेशियों को सुरक्षित बचाया,खेतो में 30 से ज्यादा मवेशियों के पड़े रहने की मिली थी सूचना,मौके पर पहुचे वैटनरी के डॉक्टर और पुलिस के प्रशासन के अधिकारी, प्रशासन ने मृत गाय बैलों का मौके पर ही करवाया पीएम,जांच में अलसी के पौधे में डाली गई दवाई के खाने से मौत की जताई जा रही आशंका,मवेशियों की मौत के मामले में कुंड़म थाना पुलिस ओर स्थानीय प्रशासन कर रहा मामले की जांच, कुंड़म थाना क्षेत्र के सातमझिर गांव की बताई जा रही घटना.

Advertisement

मध्य प्रदेश के जबलपुर की कुंडम जनपद अंतर्गत साटिन झर गांव के खेत में एक दर्जन से ज्यादा मवेशियों के शव मिलने से हड़कंप मच गया, इनके अलावा कई मवेशी बीमार हालत में पाए गए… देर रात जब ग्रामीणों को खेत मीनावेशियों के मृत होने की जानकारी मिली तो वे तत्काल खेत पहुंचे जहां से कई मवेशियों को खेत से बाहर निकाला गया, सुबह जब खेत में पहुंचकर देखा गया तो 14 मवेशी मृत हालत में मिले.

जानकारी के मुताबिक खेत में अलसी की फसल लगाई गई थी, फसल काटने के बाद अलसी के बीज पौधों से झड़कर वहां की मिट्टी में गिर गए और जबवेशियों ने वहां चारा खाया तो उसके साथ अलसी के बीज भी खा लिए, मवेशियों के बीमार और मृत होने की सूचना मिलते ही पशु चिकित्सकों की टीम भी खेत पहुंची जहां से मृत मवेशियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया इसके साथ ही बीमार मवेशियों का इलाज शुरू किया गया, बहरहाल इस मामले में पुलिस ने भी प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, आशंका यह भी जताई जा रही कि खेत में जो कीटनाशक छिड़का गया था उसके कारण भी मवेशियों की मौत हो सकती है.

 

Advertisements