उदयपुर यूनिवर्सिटी की बड़ी लापरवाही, छात्रों को थमा दिया गलत पेपर, मचा हंगामा

उदयपुर :  मोहनलाल सुखाडिया विश्व विद्यालय की घोर लापरवाही का एक मामला सामने आया है. बी कॉम थर्ड ईयर के एक्जाम के दौरान टाईम टेबल के अनुसार सोमवार को 17 मार्च को गुड्स एंड सर्विस टेक्स का पेपर होना था. लेकिन जब परीक्षार्थी के सामने पेपर सामने आया तो परीक्षार्थियों को होश उड गये.

एक्जामिनर ने परीक्षार्थियों को इनडायरेक्ट टैक्सेज का पैपर थमा दिया. मामला उदयपुर के मीरा कन्या महाविद्यालय का है। परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया है कि जब उन्होने इसकी शिकायत एक्जामिनर से की तो उनका कहना था कि जीएसटी का ही पैपर है उपर सब्जेक्ट गलत था.

जबकि इस परीक्षा केन्द्र पर कई परीक्षार्थियों को जीएसटी का पैपर दिया गया था. परीक्षा में शामिल हुए नेहा सिंह ने बताया वे मोहनलाल सुखाडिया विश्व विद्यालय द्वारा जारी टाईम टेबल के अनुसार परीक्षा की तैयारी करके परीक्षा केन्द्र पहूंची थी लेकिन जिस पेपर की तैयारी कर के वो वहां पहूंची उसके बदले उसे दूसरे सब्जेक्ट का पेपर दे दिया गया.

ऐसा नही की यह सिर्फ नेहा के साथ ही हुआ. कई और परीक्षार्थियों के साथ भी ऐसा ही हुआ. यूनिवरसिटी के टाईम टेबल को देखा गया जो जिस सब्जेक्ट का पेपर उनको दिया गया वो सब्जेक्ट सेलेबस में ही नही था.

ऐसे में अब इन छात्राओं ने इसकी जानकारी मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्वालय के कुलपति को दी है. छात्राओं की मांग है कि या तो पेपर दुबारा इसी परीक्षा के साथ हो या फिर इस सब्जेक्ट में उनको पासिंग र्माक्स दिये जाये. 

Advertisements
Advertisement