औरंगजेब और औरंगजेब की कब्र को लेकर मचे हंगामे के बीच बीजेपी सांसद प्रदीप पुरोहित ने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर ऐसा बयान दे दिया है, जिस पर बवाल मच गया है. बीजेपी सांसद ने पीएम नरेंद्र मोदी को छत्रपति शिवाजी महाराज का पुनर्जन्म बता दिया, जिसके बाद विपक्षी दलों ने सदन में हंगामा मचा दिया. प्रदीप पुरोहित ओडिशा के बारगढ़ से बीजेपी के सांसद हैं. उनके इस बयान के बाद कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों के सांसदों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई.
हालांकि सदन में पीठासीन दिलीप सैकिया ने प्रदीप पुरोहित के बयान की जांच के बाद सदन की कार्यवाही से उसे हटाने का निर्देश जारी किया है लेकिन दूसरी तरफ बीजेपी सांसद का वह बयान देखते ही देखते सोशल मीडिया पर अब वायरल हो चुका है. सोशल मीडिया पर भी प्रदीप पुरोहित पर जमकर निशाने साधे जा रहे हैं. लोग कह रहे हैं- छत्रपति शिवाजी का किसी पार्टी से संबंध नहीं था, ये तुलना उचित नहीं.
अखंड हिंदुस्तानाचे आराध्य दैवत आणि रयतेचे राजे छत्रपती शिवाजी महाराज यांचा वारंवार अपमान करण्याचे आणि महाराष्ट्रातील तसेच जगभरातील शिवप्रेमींची अस्मिता दुखावण्याचे नियोजनबद्ध कारस्थान भाजपच्या नेतेमंडळींकडून केले जात आहे.
या लोकांनी छत्रपती शिवाजी महाराजांचा मानाचा जिरेटोप… pic.twitter.com/N624xkfkQN
— Prof. Varsha Eknath Gaikwad (@VarshaEGaikwad) March 17, 2025
क्या कहा था बीजेपी सांसद ने?
दरअसल भाजपा सांसद ने अपने बयान में एक संत का जिक्र किया था. उन्होंने कहा कि गंधमादन पहाड़ी क्षेत्र में एक संत रहते हैं- गिरिजा बाबा. उन्हीं बाबा ने उनको एक बार एक बातचीत में कहा था कि भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वजन्म में छत्रपति शिवाजी महाराज थे. इसके बाद बीजेपी सांसद ने अपने बयान में यह भी जोड़ा कि आज प्रधानमंत्री मोदी भी उन्हीं की तरह भारत को शक्तिशाली राष्ट्र बनाने के प्रयत्न में जुटे हैं.
कांग्रेस ने की माफी मांगने की मांग
सांसद प्रदीप पुरोहित ने जैसे ही ये बयान दिया सदन में शोरगुल शुरू हो गया. कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने सोशल मीडिया एक्स पर बीजेपी सांसद के बयान का वीडियो शेयर कर दिया और इसे छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान बताया. उन्होंने एक्स पर लिखा कि महाराष्ट्र में शिव प्रेमियों की अस्मिता को ठेस पहुंचाने के लिए भाजपा नेता साजिश को अंजाम दे रहे हैं. कांग्रेस नेता ने इसी के साथ बीजेपी को शिवद्रोही बताया. उन्होने कहा कि हम ये अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्हें जल्द से जल्द माफी मांगनी चाहिए.
कांग्रेस समेत अन्य कई दलों के नेताओं ने उनके बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. लोगों ने सोशल मीडिया पर लोग उस बाबा से भी माफी मांगने को कह रहे हैं. विपक्ष ने आरोप लगाया है कि औरंगजेब के मकबरे को लेकर जानबूझकर विवाद पैदा किया जा रहा है. इस विवाद से समाज में विभाजन पैदा करने की साजिश हो रही है.