बिलासपुर में एलायंस एयर कंपनी ने हैदराबाद के लिए फ्लाइट शुरू की है। मंगलवार को ट्रायल के रूप में चलाई गई। पहली ट्रायल फ्लाइट में सिर्फ 1 पैसेंजर ने सफर किया।
प्रबंधन का कहना है कि शॉर्ट नोटिस ट्रायल शुरू किया गया है, इस वजह से लोगों को जानकारी नहीं है। यात्रियों का अच्छा रिस्पांस मिलने पर इसे समर शेड्यूल में शामिल किया जाएगा।
बिलासपुर के चकरभाठा एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए मंगलवार को ट्रायल के तौर पर उड़ान का संचालन किया गया। यह उड़ान हैदराबाद से बिलासपुर के लिए सुबह 9.40 बजे टेकऑफ होकर बिलासपुर में 11.30 बजे पहुंची।
शाम 6.20 बजे हैदराबाद पहुंचेगी
20 मिनट बाद यानी 11.55 से बिलासपुर से टेकऑफ कर कोलकाता में 13.45 बजे लैंड की। इसके बाद कोलकाता से 14.15 बजे उड़ान भरने के बाद 16.05 बजे बिलासपुर पहुंची। बिलासपुर से 16.30 बजे उड़ान भरने के बाद 18.20 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।
हैदराबाद के लिए एलायंस एयर ने स्लॉट पहले ही बुक करा लिए हैं। शहर से हैदराबाद जाने वालों की संख्या देखने के बाद एलायंस एयर नियमित उड़ान के लिए इसे समर शेड्यूल में शामिल करेगी।
जानिए हैदराबाद के लिए कितना है किराया
अलायंस एयर कंपनी ने हैदराबाद से बिलासपुर का किराया 2999 रुपए तय किया है। इसी तरह बिलासपुर से हैदराबाद जाने के लिए 3956 रुपए देने होंगे। हैदराबाद के लिए एलायंस एयर ने स्लॉट पहले ही बुक करा लिए हैं। वहीं, बिलासपुर से हैदराबाद जाने के लिए बुकिंग चल रही है।
कोलकाता के लिए भी मिलेगी कनेक्टिविटी
अलायंस एयर की फ्लाइट हैदराबाद से उड़ान भरेगी। जिसके बाद बिलासपुर पहुंचने के बाद कोलकाता जाएगी। इससे हैदराबाद के साथ ही बिलासपुर के यात्रियों को कोलकाता के लिए कनेक्टिविटी फ्लाइट मिलेगी।
विधायक सुशांत शुक्ला ने की थी मांग
बता दें कि वर्तमान में बिलासपुर एयरपोर्ट से पांच रूट में बिलासपुर से कोलकाता, बिलासपुर से दिल्ली, बिलासपुर से जबलपुर, बिलासपुर से प्रयागराज और बिलासपुर से अंबिकापुर के लिए उड़ान संचालित हो रही है। वहीं, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर हैदराबाद के लिए उड़ान शुरू करने की मांग की थी।